ये समंदर की हलचल
ये नदियों की कलकल
कुछ कहना चाहती हैं हम से
ये प्रकृति कुछ कहना चाहती हैं हम से ||
ये पर्वत की ऊँचाई
ये मैदान की गहराई
कुछ कहना चाहती हैं हम से
ये प्रकृति कुछ कहना चाहती हैं हम से ||
बदलते हुए मौसम की मस्ती
सनसनाती हुई हवा की कश्ती
कुछ कहना चाहती हैं हम से
ये प्रकृति कुछ कहना चाहती हैं हम से ||
ये गरजते हुए बादल
ये बरसती हुई बूंदे
कुछ कहना चाहती हैं हम से
ये प्रकृति कुछ कहना चाहती हैं हम से ||
ये सावन की घड़ियाँ
ये फूलों की कलियाँ
ये झींगुर की सीटियाँ
कुछ कहना चाहती हैं हम से
ये प्रकृति कुछ कहना चाहती हैं हम से ||