holi par kavita
न कोई रंग
न गुलाल
न मन में उल्लास
ऐसी होली का क्या
मन था पूरे दिन उदास
दुख के रंग में रंगे मन पर
नहीं चढ़ सका खुशियों का गुबार
तड़फड़ाहट में बीता दिन
आंखों में गीलेपन का आभास
रंगों का पर्व होली
नहीं घोल पाई
अपनेपन की चाशनी
अपनों को खोकर मिला जख्म
शायद समय
ही भर सके
जिसका करना होगा
इंतजार
हर पल
हर मोड़ पर
जीवन
के पथ पर
सपनीली राहों
पर
उस
खुशी का
जिसने
होली
को किया
बेरंग
आज
अन्य कविताओं के लिए यहाँ क्लिक करें
पवन मिश्र दैनिक जागरण, देवरिया, उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं।
लोक समस्याओं पर गंभीरता से लिखते हैं और उन्हें सार्वजानिक मंच पर उठाते हैं।